राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय के आलोक संपूर्ण देश में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है ।

इसी क्रम में आज उमेश राय जिलाध्यक्ष एक समारोह में विनोद शाह के आवास पर मोहल्ला मदारपुर, दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल ,दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 12 फरवरी2022कोदरभंगा के आवास पर सदस्यताअभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें राजद केसिद्धांतों व विचारों को जन-जन तक ले जाने एवं राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यताअभियान को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर प्रखंड ,पंचायत , एवं बूथ स्तर तक सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद वदरेआलम बदर ने कहा कि आज समय की मांग है कि साम्प्रदायिक एवं मनुवादी शक्तियों को समाप्त करने के लिए राजद को मजबूत करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव उदय शंकर चौधरी ने सदस्यता अभियान को संघन रुप से संचालित करने के लिए अपनी बात रखी । रामाशंकर सहनी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि महानगर क्षेत्र में अभियान की शुरुआत की जाएगी। यासमीन खातून महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के बीच की शुरुआत की जाएगी आदि ने भी अपने विचार रखे इस अबसर पर इस अवसर पर सदस्यता अभियान समारोह में राजद के वरिष्ठ नेता श्री जय किशोर यादव ,नीलाम कुरैशी , विनोद शाह , लक्ष्मणेश्वर सिंह पप्पू , संतोष झा ,सूरज नारायण यादवआदि ने भी अपने विचार रखे ।