दरभंगा । राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा के जिलाध्यक्ष उमेश राय ने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत रमई राम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि रमई राम बिहार के राजनीति का एक एैसा शख्सियत रहे हैं जिनके जीवन का एक-एक पृष्ट दलित, शोषित, पीड़ित, अकलियत,गरीब-गुरवा के अधिकारों व संघर्ष के लिये समर्पित रहा है।

साधारण परिवार में जन्म लेने वाले रमई रामजी अपनी सेवा भावना के कारण हमेशा से सभी समाज के लोगों के लिये आदरणीय रहे और यही कारण था कि अपनी राजनीतिक यात्रा में उन्हें वर्ष 1969 से 9 बार विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, लालू यादव जी हों, या राबड़ी देवी हों या फिर नीतीश कुमार हों सबके मुख्यमंत्री काल में वे मंत्री पद के सफल दायित्व का निर्वहन करते रहे हैं।

जनता दल से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश के अघ्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का निर्वहन करने वाले समाजवादी विचारधारा के पुरोधा आज हम सब को छोड़ कर चले गये,उनके निधन से एक युग का अंत हो गया, राष्ट्रीय जनता दल को इस शिखर तक लाने में रमई राम जी की बड़ी भूमिका थी, वह अपने आप में अकेले थे,उनका निधन एक विचारधारा का अंत है जिसकी भरपाई ना भूतों ना भविष्यति। राष्ट्रीय जनता दल परिवार ,दरभंगा उनके निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है।।