आज दिनांक 22/5/22 को राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक की गई लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय की गई। सभागार में राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर शंभू नाथ ठाकुर के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कुंवर राय ने सदस्यता अभियान के लिए अपना विचार व्यक्त किया।साथ ही कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार प्रश्न उर्फ कुंदन महतो को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया।

सदस्यता अभियान में अनेकों राजद नेता की उपस्थिति हुए। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ कुंवर राय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ प्रशांत कुमार प्रसून, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ शंभू नाथ ठाकुर, महानगर अध्यक्ष रामा शंकर साहनी, डॉ रविंद्र राय प्रदेश प्रधान महासचिव, दरभंगा जिला अध्यक्ष उमेश राय, डॉक्टर मुकेश प्रसाद निराला, डॉक्टर अनिल बिहारी, डॉक्टर आनंद कुमार, सुभाष पासवान , डॉ रंजीत चौरसिया, डॉ नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे।

वही वक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रस्तुत करते हुए डॉ कुंवर राय ने कहा कि हम लोगों की सरकार होगी तब मूल वेतन एवं पुराना पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगा सरकारी विद्यालय में पढ़ाई लिखाई का माहौल खत्म हो गया है सभी लोग प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद कर रहे हैं जब तक जिला अधिकारी जज एसपी और अन्य पदाधिकारियों के साथ नेताओं के बच्चे को सरकारी विद्यालय में नामांकन कराना निश्चित नहीं किया जाएगा तब तक शिक्षक प्रणाली ठीक नहीं होगा नीतीश सरकार शिक्षक को अपमानित करने का बार-बार काम कर रहे हैं कभी शौचालय का रखवाली करवाना कभी शराब पीने वालों को पकड़ वाना यह शिक्षकों का अपमान करने का काम करते हैं सदस्यता अभियान काफी तेजी से बढाने के लिए शिक्षकों को आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं विश्वविद्यालय के अंतर्गत 100 कार्यकर्ताओं का नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया