मधुबनी जिले के जयनगर बिहार से ब्राह्मण की चतुर्दिक सांगोपांग विकास के संकल्प के साथ राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान का विस्तार हेतू जयनगर प्रखंड अध्यक्ष गोपाल झा जी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुये ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक ई० आशुतोष कुमार झा ने कहा की लगातार संकल्पित संगठन कर्ताओं के सत्प्रयासों से यह देश मे सबसे लोकप्रिय मजबूत व विश्वसनीय सामाजिक संगठन है।
राजनीति में इसका सीधा प्रवेश नहीं होगा परन्तु लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में, प्रजातंत्र में पूरी निष्ठापूर्वक जागरूकता लाएगी एवं ब्राह्मण हित में राजनीतिक दशा दिशा तय करेगी। वही गरीब निसहाय मेधावी छात्र छात्राओं के पठन-पाठन की व्यवस्था होगी । परशुराम अंत्येष्टि योजना के माध्यम से वर्ष 2008 से ही निर्धनतम ब्राह्मणों को यथा साध्य मदद उपलब्ध करायी गयी है और ये मदद आगे भी करायी जाएगी । महासभा लघु एवं मध्यम कुटीर उद्योगों के स्थापना एवं उनके प्रसार हेतु व्यवस्था एवं समुचित मदद उपलब्ध कराएगी। महासभा गरीब एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों की मातृभूमि से पलायन रोकने एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत “NO LOSS NO PROFIT” पर कार्य करेगी। महासभा सभी सुधि ब्राह्मणों से अन्यान्य कार्यक्रमों की रुपरेखा हेतु सुझाव-सलाह, मार्गदर्शन की अपेक्षा रखते हुये “सर्वे भवन्तु सुखिनः” महासभा का मूलमंत्र है।
ब्राह्मण सिर्फ एक जाति ही नहीं सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा है ।
इसे राजनीतिज्ञों ने अपने निहित स्वार्थ के कारण कुप्रचारित किया है। इसी कारण एक समग्र व सशक्त संगठन की अनिवार्य आवश्यकता सबों के ह्रदय में है। समय की मांग है हम सभी एकजुट होकर अपने कल्याण की बात सोचें। हमलोगों का स्पष्ट मानना है की जो जाति का नहीं हो सकता वह जमात का और समाज का भला कैसे हो सकता है। बैठक को संबोधित करते हुये ब्राह्मण महासभा के जिला महासचिव सुनिल कुमार मिश्र ने कहा की हम समाजवादी हैं इस मिथक को तोडना होगा साथ ही यह समझना एवं समझाना होगा, पहले स्वयं फिर परिवार फिर जाति कुटुंब वर्ग फिर समाज एवं राष्ट्र कल्याण की यही कड़ी सर्वथा वास्तविक एवं प्रमाणिक है. अतः सबों से भावभीनी अपील है कि सकारात्मक सोच विकसित करें एवं महासभा की मजबूती से जाति समाज प्रदेश एवं राष्ट्र की मजबूती सिद्ध करें। बैठक मे अभिनंदन पांडे ने कहा की
आपलोगों के कर्तव्यनिष्ठ भाव ने इसे अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतू मधुबनी जिला के ब्राह्मण-समाज को एकत्रित होकर अपने संकल्प के साथ एक एक ग्राम पंचायतों में बिहार के प्रत्येक गाँव मे आमसभाओं के माध्यम से संगठन का मूल उद्देश्य को लेकर चलना होगा। पंचायत से प्रदेश तक एवं सामाजिक हित में अपने व्यक्तिगत सोच को सकारात्मक बनाने के अभियान का आगाज करना होगा।
आज सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, नैतिक, संवर्धन एवं आध्यात्म-उन्मुख क्रियाकलाप सभी स्तरों पर महासभा कार्य को गतिमान देने हेतू आज के बैठक मे मुख्य रूप से गोपाल झा, कृष्णा नंदन झा, बलराम झा, कमलेश ठाकुर, मदन कांत झा, मनोज झा, श्री कुमार झा, अनिल झा, धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा, विशेष नंद झा, विवेक आनंद, अभिनंदन पांडे, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।