अपनी रुचि,क्षमता,सुविधा, जरूरत एवं स्थिति के अनुसार कैरियर चयन कर युवा सपनों को करें साकार- डा चौरसिया।
नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा व नवज्योति सेवा संगठन, भरवारा के तत्वावधान में “कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श” विषयक कार्यक्रम आयोजित।
कार्यक्रम में डा चौरसिया, डा अंजू, मिन्टू, मुखिया अहमद, समाजसेवी धर्मजीत, फारुक इमाम आदि ने रखें विचार।
प्रभावी बातचीत, कौशल विकास, खेलकूद व समाजसेवा आदि से युवाओं के व्यक्तित्व का विकास संभव- फारुख
शिक्षण- प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मविश्वासी एवं स्वाबलंबी, उचित कैरियर चयन से करेंगी सपने को साकार- डा अंजू कुमारी।
बिना किसी दबाव के बेहतरीन कैरियर चुन छात्र पूरी ईमानदारी एवं क्षमता से उसे करें साकार- मिंटू यादव।
राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा तथा नवज्योति सेवा संगठन, भरवारा के संयुक्त तत्वावधान में “कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श” विषयक कार्यक्रम का आयोजन भरवारा, दरभंगा में किया गया। स्थानीय मुखिया अहमद अली तमन्ने की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद् प्रतिनिधि मिंटू यादव ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सीएम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नमामि गंगे के दरभंगा जिला योजना पदाधिकारी फारुक इमाम, सम्मानित अतिथि के रूप में कोयलास्थान हाई स्कूल की विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी, समाजसेवी धर्मजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। एनवाईके के सिंघवारा प्रतिनिधि मणिकांत ठाकुर, घनश्यामपुर प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा तथा सदर प्रतिनिधि विशाल चौधरी, अमरजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, नीतीश, सोनू, खुशबू, चांदनी, रूबी, रेणू देवी, शिखा, विवेक, विकास, दीपक, ताजदार अहमद, रंजना, टीपू पंडित, कृष्ण कुमार, रेहान, सरवर, साकिब, रवि प्रकाश, अमरनाथ लाल दास व संजीव लाल दास आदि ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम में सक्रिय योगदान भी किया। कैरियर से संबंधित छात्र- छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर डा आर एन चौरसिया, डा अंजू कुमारी एवं फारुख इमाम ने बेहतरीन ढंग से दिया।
अपने संबोधन में डा चौरसिया ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में हर तरह की सफलता की कुंजी है। यह हमें ज्ञान- विज्ञान, संस्कार, सभ्यता तथा कुशलता प्रदान करती है। समुचित शिक्षा प्राप्त कर हम अपने निजी, सार्वजनिक व पेशेवर जीवन में लगातार सफलता प्राप्त करते हैं। शिक्षा से हमारा व्यक्तित्व- विकास, चरित्र- निर्माण, विशेषज्ञता व नैतिकता का विकास होता है। आज रोजगार परक शिक्षा, डिस्टेंस एजुकेशन तथा कौशल युक्त शिक्षा की महत्ता बढ़ रही है। डा चौरसिया ने छात्रों को अपनी रुचि, क्षमता, सुविधा, जरूरत एवं आर्थिक आदि स्थितियों के अनुसार योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में कैरियर चयन कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया। दरभंगा जिला तेजी से विकसित हो रहा है, जहां प्रशिक्षित एवं कुशल युवाओं की काफी जरूरत होगी।
उन्होंने सीएम कॉलेज, दरभंगा में उपलब्ध बीबीए, बीसीए, फॉरेन ट्रेड, ई-कॉमर्स, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान सहित इग्नू में उपलब्ध न्यूट्रीशन, हेल्थ केयर, फैमिली केयर, एचआइवी- एड्स, एनजीओ प्रबंधन, फस्ट एड आदि अनेक कोसों को अपनी नियमित पढ़ाई के साथ ही करने का सुझाव दिया।
फारुख इमाम ने कहा कि प्रभावी बातचीत, कौशल विकास, खेलकूद व समाजसेवा आदि से युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है। आज युवा जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, यौगिक विज्ञान आदि अनेक क्षेत्रों में बेहतरीन कैरियर प्राप्त कर सकते हैं। भारत के युवाओं पर दुनिया की निगाहें हैं। उन्होंने गंगा सहित अन्य नदियों की स्वच्छता हेतु युवाओं को शपथ ग्रहण भी कराया।
विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी ने कहा कि शिक्षण- प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मविश्वासी एवं स्वाबलंबी होती हैं। छात्राएं भी उचित कैरियर चयन कर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। शिक्षा हमें अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराती है। उन्होंने राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं से कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान कर रही हैं। शिक्षा से उनमें सर्वांगीण विकास तथा संस्कार विकसित होते हैं। महिलाओं के शिक्षित होने से समाज और राष्ट्र का तीव्र विकास संभव है।
स्थानीय जिला परिषद् सदस्य के प्रतिनिधि मिंटू यादव ने इस छात्र उपयोगी कार्यक्रम के लिए एन वाई के तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिना किसी दबाव के बेहतरीन कैरियर चुनकर छात्र पूरी ईमानदारी एवं क्षमता से उसे साकार करें।
मुखिया अहमद अली तमन्ने ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति अधूरा होता है। शिक्षा हमें रोजी- रोजगार के साथ ही परिवार एवं समाज में प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान दिलाता है। इससे हमारी सूझबूझ बढ़ती है तथा समस्याओं के निदान में सहूलियत होती है।
आगत अतिथियों का स्वागत पाग, स्मृतिचिह्न आदि से किया गया, जबकि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु एनवाईके, दरभंगा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर युवाओं का हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
नवज्योति सेवा संगठन, भरवारा के सचिव आनंद अंकित के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत ठाकुर ने किया।