दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूद्रप्रकाश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम वह अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया गया। दरभंगा बिहार दरभंगा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत एक साथ दरभंगा बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल में उद्घाटन हुआ और सुनवाई की गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूद्र प्रकाश मिस्र ने संबोधित करते हुए कहां राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न कोई केस हारता है और ना जीतता है। दो पक्षों के आपसी सुलह समझौते से समाज में अच्छे वातावरण बनते हैं उन्होंने का राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सभी का सहयोग रहता है जिसमें लोगों को न्याय मिलने में आसानी होती है और समाज में बेहतर वातावरण बनता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम की प्रशंसा करते हुए कहा उनके द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं और विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से दबे कुचले समाज के लोगों तक न्याय पहुंचाने का प्रयास किया गया जो सराहनीय है इसी बीच श्री आलम का स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिया गया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और जहां भी रहे इसी तरह से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे मेरी ओर से शुभकामनाएं।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश जावेद आलम ने कहा जो दायित्व हमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिले थे मैंने अपने प्रयास से मिले जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का पूर्ण प्रयास किया राष्ट्रीय लोक अदालत की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है पहले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के बाद इस वर्ष दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को जिले के तीनों अनुमंडल जिसमें बेनीपुर दरभंगा सदर और बिरौल अनुमंडल शामिल है सभी जगह एक साथ एक समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन हुआ और कार्यों की कार्यवाही शुरू की गई इस साल 4 राष्ट्रीय लोक अदालत लगने हैं जिसमें पहला 12 मार्च को और दूसरा 14 मई को संपन्न हुआ वही आगामी 13 अगस्त को तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा ईद की जाती है कि इस बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किशु का निष्पादन आपसी सुलह समझौता के माध्यम से कराया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जिसमें छोटी मोटी बातों को लेकर दो लोगों के बीच आपसी मनमुटाव को लेकर हुए विवाद को आपसी सुलह समझौता कराकर विवादों को खत्म कराया जाता है और दो लोगों के बीच उत्पन्न विवाद को समाप्त किया जाता है इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने वाले केसों में ज्यादातर केसों में नोटिस भेजा गया है।

श्री आलम ने कहा 2086 केसो की समीक्षा की गई जिसमें कुछ केश को लेकर नोटिस जारी किया गया जिसमें 1617 केस में नोटिस जारी किया गया था जिसमें दरभंगा सदर से 1662 केस है जिसमें 1195 केस में नोटिस दिया गया है बेनीपुर से 182 केस में 180 में नोटिस जारी किया गया है। वही बिरौल अनुमंडल में 242 केस में सभी 242 केस को लेकर नोटिस जारी किया गया है हमारी कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा नोटिस वाले मामलों में सुनवाई हो और यह सभी मामले समाप्त हो जिससे न्यायालय पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही केसों की संख्या का दबाव कम होगा और वातावरण सौहार्द एवं शांतिपूर्ण समाज में बनाने में राष्ट्रीय लोक अदालत का अहम योगदान रहेगा