#MNN@24X7 दरभंगा, 08 अगस्त व्यवहार न्यायालय परिसर दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल में 14 सितंबर 2024 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंक अधिकारियों की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए दिशानिर्देश देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने बैक अधिकारियों से कहा कि 14 सितंबर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बैंकों के ऋण संबंधी मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।

सभी बैंक अपने सभी शाखाओं के ऋणधारकों का चयन कर लिस्ट बनायें तथा विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उन्हें नोटिस करें।

उन्होंने कहा कि इस बार समय कम है इसलिए प्रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दें। प्रि-काउंसलिंग के दौरान बैंक के ऋण छूट संबंधी योजनाओं को बता कर अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में निपटारे के लिए तैयार करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि अगले समीक्षात्मक बैठक में ऋणधारकों की सूची एवं प्रि-काउंसलिंग का रिपोर्ट उपलब्ध करायें।

बैठक में एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।