#MNN@24X7 दरभंगा 20 नवम्बर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक दावा वादों के निपटारे के लिए बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों के साथ विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय श्री रविशंकर कुमार ने बैठक किया।

एडीजे ने अधिवक्ताओं से कहा कि निष्पादन योग्य दावा वादों की सूची तैयार करें। वाद से संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारी से संपर्क करें तथा वाद को निपटारे के लिए तैयार करें।

उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी के अधिकारियों और पक्षकारों के बीच प्रि-काउंसलिंग भी शुरू करें। अगले बैठक में निष्पादन योग्य चयनित दावा वादों की सूची उपलब्ध कराये, जिससे मुकदमे से जुड़े पक्षकारों और बीमा कंपनियों के बीच बेहतर ढंग से सुलह समझौता कराया जा सके।

बैठक में अधिवक्ता ध्रुव कुमार ठाकुर, चंद्रधर मल्लिक, मो.तैयब हसन,मो.मकसूद, युगल किशोर मिश्र सहित बीमा कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे।