दरभंगा, 05 मार्च 2022 :- अपर जिला न्यायाधीश-सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मो. जावेद आलम द्वारा बताया गया कि 12 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर सुलहनीय वादों को निपटाने हेतु तेजी से मामले संकलित किये जा रहे हैं।
अभी तक 2216 मामले दरभंगा के तीनों अनुमंडल से लिए जा चुके हैं और 2094 मामलों में नोटिस भी तामिला कराया जा चुका है। इनमें दरभंगा सदर के 1550, बेनीपुर अनुमंडल के 157 एवं बिरौल अनुमंडल के 509 मामले शामिल हैं।
इनमें मैट्रिमोनियल केस, एमएसीटी(क्लेम)केस, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस,एन आई एक्ट केस, बिजली, श्रम विभाग, भू-अर्जन, माप तौल एवं ग्राम कचहरी के मामले शामिल है वही सभी 15 बैंकों एवं बीएसएनएल से संबंधित 19 हजार 416 मामले आ चुके हैं इनमें सबसे ज्यादा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 13 हजार 337 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 2360 मामले शामिल हैं।