#MNN@24X7 दरभंगा, 17 अगस्त, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर 14 सितंबर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यों की प्रगति को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।

(घर, आफिस, स्कूल, कालेज, क्लिनिक, अस्पताल हो या फिर होटल, रेस्टोरेंट सबसे सुरक्षित और सुगंधित सफाई बस रियल फिनाइल जेब्रा ब्रांड के साथ।
सबसे सस्ता सबसे सुरक्षित। संपर्क करें मोबाइल संख्या +919031310685)

बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने अधिकारियों से कहा कि विद्युत, वन, मापतौल, मजदूरी से संबंधित सुलहयोग्य शमनीय मामलों में पक्षकारों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास करें।

यदि किसी पक्षकार को सुलह करने में कोई कठिनाई हो तो उसे प्राधिकार कार्यालय में भेज दें।

यहाँ पैनल अधिवक्ताओं या पारा विधिक स्वयंसेवकों के जरिए निःशुल्क कानूनी सलाह व सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने दूरसंचार विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि टेलीफोन बिल बकाया संबंधी या अन्य मुकदमा पूर्व आवेदन के पक्षकारों से संपर्क कर सुलह कराने का प्रयास करें।