#MNN@24X7 दरभंगा, 09 फरवरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर विभिन्न सरकारी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
   
बैठक में विभागीय पदाधिकारी से लोक अदालत के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गयी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, अपने-अपने स्तर से सभी अधिकारी कार्यों का मॉनिटरिंग करें।
   
उन्होंने मापतौल,वन,श्रम एवं विद्युत आदि से जुड़े मामलों में विभागीय स्तर से भी पक्षकारों को जानकारी देने की बात कही।
    
अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि न्यायालयों में लंबित मामलों पर प्रि-काउंसलिंग किया जा रहा है,पक्षकारों को इसके लिए भी प्रेरित करें।
  
बैठक में श्रम विभाग,मापतौल विभाग,बिजली विभाग, बीएसएनएल आदि के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।