#MNN@24X7 दरभंगा, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 13 जुलाई को दरभंगा, बेनीपुर तथा बिरौल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले भर के सभी बैंकों के ऋण संबंधी मामलों का निपटारा किया जाएगा। सभी बैंक अपने सभी शाखाओं के ऋणधारकों का चुनाव कर विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उन्हें नोटिस करें।
उन्होंने कहा कि नोटिस जारी होने पर ऋणधारक बैंक की शाखाओं से संपर्क करता हैं और एकमुश्त ऋण चुकाने की बात करता है। ऐसे में ऋणधारक के साथ सही ढ़ंग से बातचीत कर, बैंक के ऋण छूट संबंधी योजनाओं को बताकर मामले में प्रि काउंसलिंग करें। जितने ज्यादा मामलों में पक्षकारों के साथ प्रि काउंसलिंग होगा उतना अधिक मामलों का निपटारा होगा। जिला जज ने कहा कि प्रि काउंसलिंग का रिपोर्ट समय समय पर कार्यालय को उपलब्ध करायें।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।