दरभंगा। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संस्कृत विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में काफी धूमधाम से मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के प्रभारी पूर्व विधायक अनिल चौधरी जी ने कहा कि संगठन को धारदार मजबूत बनाने के साथ-साथ हरगांव के पंचायत स्तर से लेकर मोहल्ला टोला तक इसको लेकर जाना है।
उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कम से कम 10 युवा कार्यकर्ता के जोड़कर पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लगातार चलाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य को जोड़ना है। जिससे कि पार्टी जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हो।
इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू ,राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह, राष्ट्रीय लोजपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ,महिला सेल के प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शर्मा ,जिला प्रभारी संजीव रंजन उर्फ बिट्टू, प्रदेश सचिव रंजीत कुमार, लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ,दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम दाहो, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, छात्र के राष्ट्रीय प्रवीण प्रशांत, एवं रौशन कुमार झा,निरसु साह, रोहित मिश्रा राकेश कुमार साबू खान गगन चौधरी मनोज पासवान सरवन कुमार छोटू तिवारी आदि शामिल थे।
07 Aug 2022