#MNN@24X7 दरभंगा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दरभंगा जिला इकाई की ओर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने किया।
ज्ञात हो कि विगत 4 दिनों से विश्वविद्यालय द्वारा बगैर सूचना दिए हुए फुटपाथ दुकानदारों का दुकान तोड़ना एवं उसका सामान ले जाना के विरुद्ध या प्रदर्शन किया गया था। सबसे पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों दुकानदार एक जत्था लेकर विश्वविद्यालय चौरंगी होते हुए कुलसचिव के गेट के सामने या धरना प्रदर्शन किया गया।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने कहा कि बगैर सूचना दिए हुए गरीब फुटपाथ के दुकानदारों को दुकान तोड़ देना एवं उसका सामान ले जाना कहां से न्याय संगत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने गरीब दलितों की आवाज बनकर इस मुद्दे को जबरदस्त तरीके से रखने की कोशिश की है। साथ ही इस भीषण गर्मी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के इस अवसर पर आने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कुल अनुशासन के समक्ष वार्ता हुई। जिसमें कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि नैक के टीम आज आने तक आप मुझे सहयोग करें। उसके बाद हम आपके साथ हैं और आपके सभी दुकानदारों के साथ हैं। तभी जाकर कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगों ने हिस्सा लिया मोहम्मद साबू खान, मिलन राम, रौशन कुमार झा,विकास यादव, रोहित मिश्रा, अजय कुमार ,मुकेश कुमार, विजय राम, मुन्ना साहू ,योगेश यादव, सरोज पासवान गगन चौधरी रजनीश मिश्रा, चिंता देवी, अजय कुमार, प्रदीप राम, इत्यादि लोगों ने हिस्सा लिया।