दिनांक 25 मई 2022 से 31 मई तक राजा एल एन खान महिला महाविद्यालय मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता हेतु आज दिनांक 20.05.2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के यशस्वी कुलपति एवं कुलसचिव महोदय झंडा दिखाकर कार्यक्रम पदाधिकारी सहित टीम को विदा किया।

इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के एकीकरण शिविर निश्चित रूप से राष्ट्र की युवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा चेतना का संचार तो करती ही है साथ ही साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए दिशा दायी मार्ग भी प्रस्तुत करता है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए गौरवदायी आधार स्तंभ सिद्ध होगा।

इस अवसर पर अपने उद्गार में विश्वविद्यालय के कर्मठ कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के एकीकरण शिविर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सहभागिता निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा और वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य बोध के प्रति सजग होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवकों की सहभागिता विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में दलनायक के रूप में डॉ राहुल मनहर कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना आर.के. कॉलेज, मधुबनी, स्वयंसेवकों में रश्मि कुमारी एपीएसएम कॉलेज बरौनी, अजय कुमार जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर, नेहा कुमारी जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर एवं मोनू कुमार मिश्र रामेश्वरी लता संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा सहभागी गन है।