दरभंगा, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना पटना बिहार, के आदेशानुसार सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक (छात्र-छात्राओं) का नामांकन पंजीकरण डिजिटल माध्यम से होगा l इस माध्यम से जुलाई एवं अगस्त माह तक नामांकन पूर्ण कर लेना है l

स्वयंसेवकों का नामांकन केवल डिजिटल माध्यम से ही होगा l प्रत्येक राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई से 100 स्वयंसेवकों का नामांकन पंजीकरण होगा l जिन स्वयंसेवकों का पंजीकरण डिजिटल माध्यम से होगा उन स्वयंसेवकों को आगामी सभी राष्ट्रीय स्तर के शिविर में शामिल होने हेतु अधिकृत माना जाएगा l जिन स्वयंसेवकों का नामांकन पंजीकरण डिजिटल माध्यम से नहीं होगा, उन्हें किसी भी राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जाने हेतु अनुमति भारत सरकार से नहीं मिलेगी l आगामी वित्तीय वर्ष में केवल उन्हीं महाविद्यालयों को वित्तीय अनुदान निर्गत की जाएगी जो कम से कम 100 स्वयंसेवकों का पंजीकरण डिजिटल माध्यम से कराएंगे l

इस कार्य हेतु सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/ कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है l पत्र में MS EXCEL/GOOGLE FORM,GOOGLE LINK भेज दिया गया है l यथाशीघ्र आप अपने महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईवार स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करना चाहेंगे lराष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक (छात्र-छात्राओं) का नामांकन डिजिटल माध्यम से होगा