डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए आज बहुत ही हर्ष का माहौल है। संस्थान के निदेशक *डॉ यूके दास* ने *श्री अमर चौधरी* को बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे आप सभी को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे संस्थान के एक संकाय सदस्य *श्री अमर चौधरी* सहायक प्रोफ़ेसर को उत्तरी भारत के समन्वयक प्रॉक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह ऑनलाइन माध्यम से 1 सप्ताह के लिए आयोजित किया जाएगा। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आईआईटी-गुवाहाटी, एनआईटी- पटना, एनआईटी- वारंगल, आईआईटी- रुड़की, एमएनआईटी- जयपुर, पीडीपीएम आईआईआईटीडीएम- जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इससे अखिल भारतीय तकनीकी मानचित्र पर संस्थान को और भी प्रबल मौजूदगी मिलेगी।
02 Feb 2022