पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज दूसरे दिन ED के सवालों के जवाब दे रहे हैं. राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ की जा रही है. कल उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी. राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर ED के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बीजेपी इसको लेकर गांधी परिवार पर निशाना साध रही है. बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ हमला बोला है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान सामने आया है.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जेल भेजने की बात कही है. संजय जायसवाल ने कहा कि गांधी परिवार के लोगों ने 5000 स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर हड़पने का काम किया था. इसलिए राहुल गांधी को और सोनिया गांधी को उन स्वतंत्रता सेनानियों की हाय लगी है. और इसके बदले उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा. वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी और उसके परिवार को स्वतंत्रता सेनानियों की हाय लगी है, जो किया है उसका फल तो भुगतना ही पड़ेगा.
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के सत्याग्रह को नौटंकी करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में गबन उजागर हो चुका है. आपराधिक श्रेणी का मामला होने पर कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस को इसे इवेंट नहीं बनाना चाहिए. बतातें चलें कि नेशनल हेराल्ड मामले में 1 नवंबर 2012 को दिल्ली कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज कराया था. जिसमें सोनिया-राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा आरोपी बनाए गए हैं. ये सभी कांग्रेस से जुड़े हैं.