दिनांक 02/04/2022 को राहुल सांकृत्यायन की जयंती के अवसर पर *‛राहुल सांकृत्यायन: व्यक्तित्व एवं कृतित्व’* विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने हेतु बैठक हुई। 09 अप्रैल राहुल सांकृत्यायन की जयंती है, किंतु 09 अप्रैल को अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व यानी 08 अप्रैल को ही जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। समारोह की उद्घाटनकर्ता-सह मुख्य अतिथि माननीया प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा होंगी। एक दिन पूर्व अर्थात दिनांक 07 अप्रैल को उपर्युक्त विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विश्विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राएँ इसी दिन विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सफल प्रतिभागियों को दिनांक 08 अप्रैल को बॉटनी सभागार में आयोजित होनेवाले समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.रमण झा ने की। बैठक में प्रो. राजेन्द्र साह, हिंदी विभागाध्यक्ष तथा प्रो. रुद्रकांत अमर, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश झा, प्रो. नारायण झा, डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।