#MNN@24X7 दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दूसरी काउंसिलिंग के बाद रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी काउंसिलिंग के लिए दिनांक 19.09.2022 को 8,443 अभ्यर्थियों को उनके मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं कॉलेज की वरीयता के आधार पर कॉलेज आवंटित कर सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। दिनांक 27.09.2022 आवंटित कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि थी। तीसरी काउंसिलिंग में कुल 3,734 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग को मिलाकर कुल 32,182 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है। यह कुल सीटों का 86.05 प्रतिशत है।

दो वर्षीय बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण मिलाकर कुल अभ्यर्थियों में पाटलिपुत्र विवि, पटना में 5600; बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में 5520; मगध विवि, बोधगया में 5136; ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 3203; एमएमएच विवि, पटना में 2687; आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 2670; वीकेएसयू, आरा में 2019; जेपी विवि, छपरा में 1333; टीएमबी विवि, भागलपुर में 1304; बीएनएमयू, मधेपुरा में 1141; पूर्णियाँ विवि, पूर्णियाँ में 857; मुंगेर विवि, मुंगेर में 372; पटना विवि, पटना में 256 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 84 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है।

प्रो. मेहता ने कहा कि अब बचे हुए 4588 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक 01.10.2022 को आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर नामांकन संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को लगातार देखते रहें। साथ ही संबंधित सूचना के लिए वे हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकेंगे।