दरभंगा। स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा “रिसर्च राइटिंग” विषय पर एक सप्ताह का ऑनलाइन कार्यशाला एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 24 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आयोजित है। दिनांक 24 फरवरी 2022 को होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद मौजूद रहेंगे। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन, देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं वक्ताओं का स्वागत करेंगे। कार्यशाला का संचालन स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर संकेत कुमार झा द्वारा किया जाएगा।