झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां एक व्यक्ति बाइक से अपने बीमार कुत्ते को बैग में लेकर इलाज करने के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहा था।रास्ते में बाइक सवार बदमाश मिल गए। बदमाशों ने व्यक्ति को रोका और मारपीट करने के बाद कुत्ते वाले बैग को रुपए से भरा बैग समझकर लूट ले गए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है। ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात 2:30 बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने कुणाल नाम के एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कुणाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गुरुवार की रात में 2:30 बजे उनके रिश्तेदार का कुत्ता काफी बीमार हो गया था। कुत्ते को वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड के रहने वाले रवि गुप्ता के घर दवाई दिलाने ले जा रहे थे।
रुपयों से भरा बैग समझकर कुत्ते को ही लूट ले गए
कुणाल ने बताया कि ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही पीछे से बाइक सवार लुटेरे वहां पहुंच गए और पीछा करके उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनके साथ मारपीट की। एक लुटेरे ने उस बैग को लूट लिया जिस बैग के अंदर कुत्ते को रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि लुटेरे कैश समझकर बैग लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित कुणाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच कर ही है। कुत्ते के लूट की घटना इलाके के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
(सौ स्वराज सवेरा)