#MNN@24X7 भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार बिरसा मुण्डा के 147वें जन्म दिवस को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाने का शुरूआत किया गया है। इस अवसर पर दिनांक 15.11.2022 को जनजातीय अधिनायक से सुशोभित बिरसा मुण्डा की जयन्ती मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में मनाई गई।
इस अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक, श्री आलोक अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित किया गया। बाद में अपर मंडल रेल प्रबंधक- । श्री जे. के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक- ।। श्री मनीष शर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री आर. आर. लकड़ा के साथ-साथ मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा भी बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बिरसा मुण्डा के प्रति अपने सम्मान का भाव व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री ओम प्रकाश सिंह ने बिरसा मुण्डा के आजादी की लड़ाई में उनके योगदान एवं जीवन वृतांत से उपस्थित कर्मियों को अवगत भी कराया। साथ ही, इस गौरव दिवस के मौके पर मंडल में कई प्रकार के क्विज, रैली इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के मंडल मंत्री श्री शशि रंजन कुमार अपने एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित थे ।