#MNN@24X7 उजियारपुर, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पन्चायत में आज बन्द पङे नल जल को चालू करने, नल का जल योजना की गुणवत्ता की जांच करने, व्यापक कमीशनखोरी,मेन्टेनेन्स के लिए सलाना देय 24000/-एवं 30 रूपये प्रति मासिक उपभोक्ताओ द्वारा देय राशि सहित क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की रजिस्टर की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं अभियन्त्रण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता का पुतला फूंक कर राम बाबू कुमार महतो की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल भ्रष्टाचार, लूटतन्त्र एवं कमिशनखोरो का भेंट चढ़ चुका है। प्रखंड के 40% नल जल ठप्प पङा हुआ है। लोग पीने के पानी से लेकर नहाने तक एवं कपङा धोने से लेकर खाना बनाने तक पानी के जरूरतों को पूरा करने के लिए तरश रहे हैं। पन्चायत जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक जहाँ लापरवाह और समस्याओं के निदान के प्रति उदासीन बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अन्दर अगर बन्द पङे नल जल योजना को चालू नहीं किया जाता है तो भाकपा माले अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करेगी।

सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य तननजय प्रकाश के आलावे शाखा सचिव निर्धन शर्मा, श्याम नारायण चौरसिया, जय प्रकाश सहनी, मो मुस्तफा, राम सगुण सिंह, कपिलदेव महतो, विनोद पासवान, शम्भु राम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।