दरभंगा। रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने ईनामी अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता की घोषणा की है । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्लब प्रेसिडेंट विशाल गौरव ने बताया कि “इनक्विजिटिव” नाम के इस प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण की तैयारी पूरी की जा चुकी है । इससे पहले 2018 और 2019 में इसका आयोजन किया गया था जबकि 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था । प्रतियोगिता की इनामी राशि का बजट लगभग ₹ 1 लाख का है और लगभग 70 निजी एवं सरकारी विद्यालयों को भाग लेने का आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है ।इस कांटेस्ट में मुख्य प्रायोजक के तौर पर चेन्नई की स्कूल इ आर पी कंपनी पेरेंट्स अलार्म जुड़ चुकी है जबकि सह प्रायोजक के रूप में दरभंगा स्थित पोद्दार ड्रेसेस और आकर्ष बुक डिपो की सहभागिता मिली है।

इस प्रतियोगिता के क्विज मास्टर क्लब सदस्य डॉ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा । पहले चरण में 30 अप्रैल को लिखित राउंड का आयोजन होगा ।इसमें हर विद्यालय 6ठी से 12वीं के छात्रों की एक “तीन सदस्यीय टीम” भेज सकता है ।उनके स्कोर के आधार पर कुल आठ टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएगी । फाइनल का आयोजन 15 मई को किया जाएगा। प्रश्नों के बारे में डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि इतिहास, भूगोल, साइंस, स्पोर्ट्स, राजनीति, कला, मनोरंजन इत्यादि विषयों के सवाल होंगे।

क्लब सचिव डॉ संजीव मिश्रा ने जानकारी दी कि इस साल पहले तीन स्थानों की इनामी राशि को बढ़ाकर तीस हज़ार, इक्कीस हज़ार और पंद्रह हज़ार कर दिया गया है। साथ ही सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल भी दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर क्विज प्रतियोगिता का पहला आयोजन होगा ।

प्रेस वार्ता में पेरेंट्सअलार्म का प्रतिनिधित्व कर रहे अविनाश कुमार ने कहा कि भारत में अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक निश्चित विषय होता है और इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य की तैयारियों की सीढ़ी बनती है ।
प्रेसवार्ता में रोटरी मिडटाउन से डॉ अमिताभ सिन्हा, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ अनिल नारायण सिंह, डॉ रंजन कुमार राजन आदि सदस्यों ने भी सहभागिता की।