दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार परीक्षा विभाग द्वारा लंबित परीक्षाफल से संबंधित 95% आवेदनों का निष्पादन आवेदन प्राप्ति के दिन ही किया जा रहा है।

स्नातक प्रथम खण्ड के जो छात्र प्रमोटेड हुए थे और इस बार पुनः परीक्षा में शामिल हुए, उनके अंक पत्रों में भी त्वरित गति से सुधार किया जा रहा है। वहीं परीक्षा से संबंधित शेष सभी समस्याओं का निराकरण भी विश्वविद्यालय द्वारा 1 सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए कुलपति महोदय के द्वारा सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां छात्रहित में अपने स्तर से कॉलेज में ही निदान करें तथा परीक्षा आदि से संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा निदान करने योग्य समस्याओं से संबंधित छात्रों के आवेदन स्वीकार कर उसे अपने स्तर से विश्वविद्यालय को हस्तगत कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को सीधे विश्वविद्यालय न आकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा करने की जरूरत ही न पड़े। यदि छात्र अपने आवेदनों को अपने-अपने कॉलेजों में जमा करेंगे तो वे अपने समय और व्यय से बच सकें और विश्वविद्यालय को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई छात्र विश्वविद्यालय आते हैं तो उनका भी आवेदन परीक्षा नियंत्रक द्वारा स्वीकार कर उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आगाह किया कि कुछ बिचौलियों द्वारा छात्र- छात्राओं को गुमराह भी किया जा रहा है। इसलिए छात्र एवं अभिभावक इन असामाजिक तत्त्वों एवं तथाकथित छात्र संगठनों के नाम पर बिचौलियों का काम कर भोले- भाले छात्र- छात्राओं का आर्थिक दोहन कर रहे हैं, जिनसे बचने की जरूरत है। वे ऐसे तत्त्वों से परहेज करें और सीधे तौर पर अपने महाविद्यालय में समस्या से संबंधित आवेदन दें, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जा सके, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु कृत संकल्पित है।

कुलपति महोदय द्वारा छात्रहित में स्नातक तृतीय खण्ड, सत्र 2019- 22 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी विस्तारित किया गया था और स्नातक प्रथम खण्ड, सत्र 2022- 25 में नामांकन की तिथि भी 2 दिनों तक विस्तारित की जा चुकी है। कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र में त्रुटि की सूचना मिली थी, जिनका निदान भी विश्वविद्यालय द्वारा कर लिया गया है। कुलसचिव ने बताया कि स्नातक तृतीय खण्ड के छात्र- छात्राएं अपना परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।