दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर कुलपति के आवासीय कार्यालय में बुधवार को होगा कार्यक्रम का आयोजन
——
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के उपलब्धिपूर्ण दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विद्यापति सेवा संस्थान बुधवार को उनका अभिनंदन करेगा।

जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव सह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि बुधवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह में विद्यापति सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों के साथ अनेक कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक, बुद्धिजीवी, साहित्यकार एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके नेतृत्व में कुलपति से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने कार्यक्रम आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।