अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मृत एवं बीमार गायों की सूची जारी कर कहा कि पशुपालकों को बर्बाद होने से बचाएं पशुपालन विभाग।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 4 सितंबर, पशुओं में फैलने वाली लम्पी स्कीन डिजिज गाय के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मोतीपुर, फतेहपुर, कस्बेआहर, रामापुर महेशपुर समेत नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र में तेजी से यह बीमारी फैल रही है। इससे गाय समेत अन्य पशु बीमार हो रहे हैं। पशुओं की मौत भी हो रही है। मोतीपुर वार्ड-26 निवासी भरत शर्मा, फतेहपुर वार्ड-8 निवासी सुखदेव ठाकुर की गाय की मौत हो गई है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-25 के चंद्रशेखर साह, विनोद साह, चन्दन कुमार, वार्ड 26 के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, वार्ड 27 के बैधनाथ राय, रामप्रीत सहनी, रामापुर महेशपुर के चकहैदर निवासी कपिल राय, मदन राय फतेहपुर वार्ड-6 के वंशी प्रसाद सिंह समेत अन्य दर्जनों किसानों का पशु बीमार है। इससे पशुपालकों में हाहाकार मचा है। बाबजूद इसके, इसकी रोकथाम के लिए पशुपालक विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से पशुपालकों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
पशुपालकों के पहल पर सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की टीम रवींद्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, बासुदेव राय आदि ने ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेत्तृत्व में प्रखण्ड मवेशी अस्पताल पहुंचकर पशु चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर स्मार-पत्र सौंपा। स्मार-पत्र के माध्यम से किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने लम्पी बीमारी के रोकथाम के लिए पशुओं के लिए टीकाकरण एवं समुचित ईलाज की व्यवस्था करने, बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने, मृत पशुओं का मुआवजा देने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन का रूख अख्तियार करने की बात कही है।
उक्त आशय की जानकारी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी है।