दरभंगा 14 मार्च, 2022: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये ये खबर राहत भरी है कि वर्ष 2020-2021 एवं 2021-22 में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 327 पेंशनधारियों को उनके उपादान एवं अर्जित अवकाश नगदीकरण की मद की बकाया राशि उनके खाते में कोषागार के माध्यम से कुल 38,08,81,396 रुपये भेजी गई है। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में राज्य सरकार से इस मद में राशि प्राप्त हुई थी और विश्वविद्यलय ने त्वरित कार्रवाई कर पेंशनधारियों को उनका बकाया राशि ससमय मिल जाना सुनिश्चित कर दिया। माननीय कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह के निदेशानुसार कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद एवं वित्त पदाधिकारी श्री कैलाश राम ने विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों को होली से पूर्व यह राशि भेजकर पर्व की शुभकामना प्रेषित की है।
14 Mar 2022