दरभंगा।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत न्यू इंडिया 75 कैंपियन एवं बिहार सरकार एड्स कंट्रोल सोसायटी के तहत रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरुकता को लेकर कॉलेज स्तर पर, जिला स्तर पर, प्रमंडल स्तर पर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा के चारों जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें उत्कर्ष मिश्रा, हर्ष कुमार, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, अंशु कुमारी, दीपा कुमारी, एमएमटीएम कॉलेज, दरभंगा, कुमार शिवम राज, मीनाक्षी कुमारी, आर.एन.ए.आर. कॉलेज, समस्तीपुर, आयुष कुमार, आर्या कुमारी, जी.डी. कॉलेज, बेगूसराय इन सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों छात्र- छात्राओं को राज्य स्तर पर एवं प्रमंडल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान के विजेताओं को बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी द्वारा पटना में पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डॉ. विनोद बैठा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने कहा की यह प्रतियोगिता कॉलेज स्तर से राज्य स्तर पर कराई गई थी जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को दिनांक 13.04.2022 को पुरस्कृत किया जाएगा।
11 Apr 2022