बहु विषय के अंतर्गत प्रबंध- अध्ययन एवं डब्ल्यूआईटी का भी इस बार एनआईआरएफ- 2023 में सहभागिता हेतु हुआ पंजीयन।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बिहार का एकमात्र विश्वविद्यालय है जो लगातार तीसरी बार एनआईआरएफ में भाग लेने हेतु पंजीकृत हुआ है। आज वर्ष- 2023 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ) के अंतर्गत मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय का पंजीयन कराया गया।
कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर इस बार प्रबंध- अध्ययन तथा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी) का भी एनआईआरएफ- 2023 हेतु पंजीकरण कराया गया है।
ज्ञातव्य हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में एकमात्र विश्वविद्यालय है जो विगत वर्ष- 2022 में एनआईआरएफ के मूल्यांकन हेतु सहभागिता दर्ज की है। कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन और एनआईआरएफ मैं सहभागिता के लिए पूरी तत्परता से लगा हुआ है।
विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निदेशक सह एनआईआरएफ के नोडल पदाधिकारी डा मो जिया हैदर ने जानकारी दी कि आइक्यूएसी की पूरी टीम इन कार्यों को पूरी संजीदगी से कर रही है। एनआईआरएफ के पंजीयन के मौके पर आइक्यूएसी के कोर कमेटी के सदस्य डा दिवाकर झा एवं एनआईआरएफ एसिस्ट कमेटी के सदस्य- प्रो पी भंजन, डा अभिषेक राय, डा अमिताभ कुमार, प्रो गंगेश कुमार झा आदि के साथ ही विभागीय कर्मी उपस्थित थे।