#MNN@24X7 कल दिनांक 24/02/2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा संचालित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम व कार्यशाला का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने किया। प्रति कुलपति ने अपने अभिभाषण में वर्तमान परिदृश्य में गुणवत्तापूर्ण रिसर्च की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया की नई शिक्षा नीति के तहत अंडर ग्रेजुएट शिक्षण में भी रिसर्च पर जोर दिया गया है। प्रति कुलपति ने अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन के नेतृत्व में विभाग के प्रोफेसर पुनीता झा, प्रोफेसर कुलानंद यादव, डॉ ए के सिंह, तथा कार्यशाला संयोजक डॉ संकेत कुमार झा को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन ने इस वर्कशॉप के आयोजन की आवश्यकता तथा प्रतिभागियों को इससे होने वाले लाभों से अवगत कराया। उन्होंने रिसर्च राइटिंग के सभी प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने तथा गुणवत्तापूर्ण शोध करने का आग्रह भी किया।

विभाग के पूर्ववर्ती छात्र तथा वर्तमान में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर विनोद मिश्रा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन पर हर्ष जताया। उन्होंने इस तरह के आयोजन करते रहने का अनुरोध भी किया। अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर पुनीता झा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डाली सिन्हा समेत सभी उपस्थित रिसोर्स पर्सन तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

पुनः 1:00 बजे से कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आईएसएम धनबाद के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण सिंह ने ” प्रोसेस अप्रोच टू रिसर्च राइटिंग” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को रिसर्च राइटिंग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं जैसे उपयुक्त भाषा, व्याकरण, विषय वस्तु की अनुकूलता तथा स्ट्रक्चर के साथ-साथ इंडक्टिव एंड डिडक्टिव मेथड्स की महत्ता तथा सही विधि से प्रतिभागियों को परिचित करवाया। उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। तकनीकी सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शोधार्थी सुश्री तूलिका स्वाति द्वारा किया गया।

विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबंध 80 से अधिक शिक्षकों तथा रिसर्च स्कॉलर्स ने सहभागिता दी। कार्यशाला के सत्रों का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संकेत कुमार झा द्वारा किया गया।