आज दिनांक 25/02/2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा रिसर्च राइटिंग विषय पर संचालित कार्यशाला के दूसरे दिन दो तकनीकी सत्रों का संचालन किया गया। सुबह 11:00 बजे से संचालित प्रथम तकनीकी सत्र में ल.ना.मि.वी के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर पुनीता झा ने ” हाउ टू सिलेक्ट ए रिसर्च टॉपिक” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने शोधार्थी की जिज्ञासा, विषय की समकालीन प्रसंगिकता, पूर्व शोध, नवोन्मेष, नवाचार समेत विभिन्न अन्य पहलुओं को रेखांकित किया। प्रोफेसर झा ने कहा कि रिसर्च की गुणवत्ता उसके मात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण है तथा प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र के विद्वत जनों से निश्चित मार्गदर्शन लेना चाहिए।तकनीकी सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शोधार्थी सुश्री अनुपमा द्वारा किया गया।
पुनः 1:00 बजे से संचालित द्वितीय तकनीकी सत्र में नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय कोहिमा के अंग्रेजी विभाग के प्रोफ़ेसर एनडीआर चंद्रा ने “रिसर्च एथिक्स” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। प्रोफ़ेसर चंद्रा ने रिसर्च करने तथा उसे प्रकाशित करवाने से संबंधित अनेक पहलुओं जैसे प्लेगेरिज्म, प्रॉपर एक्नॉलेजमेंट, प्रॉपर रेफरेंसिंग आदि को रेखांकित किया।तकनीकी सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शोधार्थी सुश्री रूपा कुमारी द्वारा किया गया।
दोनों तकनीकी सत्रों के पश्चात प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान रिसोर्स पर्सन ने किया।
विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबंधित 80 से अधिक शिक्षकों तथा रिसर्च स्कॉलर्स ने सहभागिता दी। कार्यशाला के सत्रों का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा कार्यशाला संयोजक डॉ संकेत कुमार झा द्वारा किया गया।