दरभंगा।। आज विश्व रक्तदान दिवस पर लायंस क्लब दरभंगा टाउन द्वारा स्थानीय प्रसाद पोली क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक द्वय लायन शरद अग्रवाल एवं लायन मुकुल बोहरा ने कहा कि क्लब द्वारा हर वर्ष विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। यह शिविर डॉ उत्सव राज की देख रेख में आयोजित होता है। डॉ उत्सव राज ने बताया कि केम्प दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित होता रहा है।
क्लब के सचिव लायन अभिषेक चौधरी ने कहा कि केम्प में कुल 47 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमे 8 यूनिट क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अजय कुमार पोद्दात, पवन कुमार सुरेका, ओम प्रकाश सराफ, प्रभात बोहरा, संजय केडिया, विनीता सराफ, अमर नाथ सिंह, विशाल पंसारी ने पूरा सहयोग दिया।