#MNN@24X7 लायंस क्लब दरभंगा टाउन द्वारा स्थानीय DMCH emergency एवं शिशु विभाग में भोजन वितरण शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक द्वय लायन नीतू चौधरी एवं लायन विशाल पंसारी ने कहा कि क्लब बराबर भोजन वितरण का आयोजन करती आ रही है। क्लब के अध्यक्ष लायन अजय पोद्दार ने बताया कि लायंस क्लब एक अंतर्रष्ट्रिया संस्था है और दरभंगा में विगत 5 वर्षों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्र जैसे भूख मिटाओ, पढ़ाई, पौधारोपण, दवाई इलाज इत्यादि में काम कर रही है।
क्लब के सचिव लायन अभिषेक चौधरी ने कहा कि केम्प में कुल 100 पैकेट भोजन वितरण हुआ। पैकेट में घर में शुद्ध बनायी गयी चावल, दाल, सब्ज़ी डाली गयी। इस बार के वितरण का पूरा योगदान लायन अमरनाथ सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एस एम माइकल, पवन सुरेका, अजय कुमार पोद्दार, विशाल पंसारी, कुणाल कुमार, नीतू चौधरी एवं अभिषेक चौधरी ने पूरा सहयोग दिया।
20 Sep 2022
