#MNN@24X7 दरभंगा। जरुरतमंद तक भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब आफ दरभंगा टाउन के द्वारा आज भोजन ले जाकर अतरबेल गांव के अंतर्गत एक स्थान पर 150 बच्चों को थालीयों में भोजन और मिठाई परोस कर खिलाया गया ।क्लब के इस काम पर गांववालो ने भी काफी संतोष वयक्त किया और इसमें अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का आयोजन सदस्य लायन अभिषेक चौधरी के सहयोग से किया गया।क्लब किसी ना किसी सदस्य के सहयोग से यह कार्यक्रम हर माह करती है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन अजय कुमार पोद्दार के साथ साथ लायन पवन कुमार सुरेका,लायन अनिल सिंह, लायन मोहन केडिया,लायन अभिषेक चौधरी, लायन विशाल पंसारी, लायन कुणाल कुमार, लायन अमरनाथ सिंह, लायन सोनू जैन, लायन जागृति केडिया, लायन नीतू चौधरी एवम लायन मौसमी पंसारी मौजूद थे।