पटना जन विश्वास महारैली में ताजपुर माले जत्था ने लोगों का ध्यान खींचा
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 4 मार्च, भाकपा माले कार्यकर्ताओं का लाल झंडे का लाल लहर लोगों को रह-रहकर अपनी ओर आकर्षित करता रहा। दिन भर रैली में आये कार्यकर्ता एवं मीडियाकर्मी फोटो- वीडियो बनाकर सोशल साईट्स पर अपडेट करते रहे। मौका था पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा आयोजित जन विश्वास महारैली का।
हल्की वर्षा के बाबजूद दिन भर भाकपा माले कार्यकर्ता मंच के सामने मैदान पर में डटे रहे। नेताओं का ज्योंहि नेताओं का भाषण शबाब पर पहुंचता, कार्यकर्ता झंडे लहराकर उसका स्वागत करते रहे। नारे लगाते रहे। इसी बीच दर्शकों एवं मीडियाकर्मी का ध्यान बरबस खींच जाता और वे फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर देते। देखते ही देखते यह दृश्य सोशल साईट्स पर छा गया।
ताजपुर माले जत्था के वायरल वीडियो को लेकर पूछने पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ताजपुर ने रैली की सफलता पर अच्छा-खासा तैयारी की थी। दो थान साटन कपड़ा लेकर बड़े-बड़े झंडे बनाये थे। इसे बड़े-बड़े डंडे में लगाकर रैली में ले गये थे। जब भी नेताओं का भाषण शबाब पर जाता, कार्यकर्ता झंडे लहराकर भाषण का स्वागत करते। जोरदार हवा के बीच लहराता हुआ झंडा लाल लहर- सा दृश्य उत्पन्न कर रहा था।
माले नेता ने बताया कि माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मुंशीलाल राय, रंजीत सिंह, सुलेखा कुमारी, मोo रहमान आदि जत्था का नेतृत्व कर रहे थे। माले नेता ने सफल रैली के लिए ताजपुर- समस्तीपुर वासियों समेत बिहार की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।