दरभंगा जिला अन्तर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन मोड से करीब दो किलोमीटर पीछे दिनांक-11.07.22 को रात्रि करीब 12:30 बजे मे कल्पवृक्ष सर्विसेज प्रा०लि० कम्पनी के आईसर 2110 डाक पार्सल गाड़ी जिसका पर अमेजन कम्पनी का कुल सामान जिसका किमत कुल 39,16,721.95 /-
रूपया था। जिसको इंडिका गाड़ी जैसा कलर आसमानी/ग्रे कलर में सवार तीन से चार अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा उक्त गाड़ी के चालक को बंधक बनाकर गाड़ी सहित सभी सामान लूट लेने की घटना घटित हुई थी । उक्त संबंध मे
सिमरी थाना कांड सं0-127/22, दिनांक- 11.07.22, धारा-392,भा0द0वि० दर्ज किया गया।
अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार टेकनिकल सेल के पदा०/कर्मियो एवं सिमरी थाना के पुलिस के द्वारा तत्क्षण अनुसंधान प्रारम्भ करते हुए इस घटना मे लूटी डाक पार्सल गाड़ी एवं उसमे लदा कुल-378 आईटम करीब 6,00,000/- रूपया का सामान घटना के दिन ही बरामदकिया गया तथा शेष सामान के बरामदगी एवं अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी हेतु लगातार टेकनिकल सेल के पदा०/कर्मियो एवं सिमरी थाना के पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानो यथा मधुबनी/दरभंगा मे छापमारी कर रितेश कुमार उर्फ रिक्की पिता अशोक कुमार सा० कैटोला थाना नगर जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी उपरांत पुछताछ के क्रम मे इनके निशानदेही पर इस कांड के मास्टर माईन्ड रौशन कुमार झा पिता राम कुमार झा
सा० देवराम थाना बहेडा जिला दरभंगा के घर से एवं मधुवनी स्थिति पुलिस केन्द्र के पीछे लक्ष्मीसागर रौशन कुमार
झा के दूसरे घर से लूटी गयी सामान में से कुल-1690 आईटम (लगभग 24,00,000/- रूपया का सामान) दिनांक-14/15.07.22 को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त हुन्डई Tigor कार एवं लूटे गये सामान ले जाने में प्रयुक्त पीकअप वाहन यौद्वा-1200 डाक पार्सल पीकअप को भी बरामद किया गया है।एक अल्टो कार भी पकड़ाया है जिस पर लिखा है जिला प्रशासन मधुबनी।
इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 01.रितेश कुमार उर्फ रिक्की पिता अशोक कुमार सा० कैटोला थाना नगर जिला मधुवनी 02. आनन्द झा पिता स्व० वशिष्ट झा सा० खराज थाना केवटी जिला दरभंगा 03.मिन्टु कुमार पिता द्वारिक प्रसाद सा० चेचौर चकिया थाना नौवतपुर जिला पटना को गिरफ्तार किया गयाहै।
इस घटना में संलिप्त शेष बचे अपराधकर्मी इस कांड के मास्टर माईन्ड रौशन कुमार झा पिता राम कुमार झा
सा० देवराम थाना बहेडा जिला दरभंगा एवं अन्य संलिप्त अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा
रही है। साथ ही अपराधकर्मियो का अपराधिक इतिहास संबंधित थाना से पता किया जा रहा है।
16 Jul 2022