#MNN@24X7 दरभंगा, 01 दरभंगा, 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप से जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवारा (25 नवम्बर से 10 दिसम्बर) के अवसर पर लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
        
उन्होंने कहा कि लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रथ को दरभंगा जिला के विभिन्न अनुमण्डल में भेजा जा रहा है, जो लैंगिक हिंसा के विरुद्ध लोगों में जागरूकता लाएगी।
       
उल्लेखनीय है कि जागरूकता रथ को सखी वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्पलाइन दरभंगा द्वारा तैयार करवाया गया है। यह जागरूकता रथ घूम-घूम कर लोगों को बताएगा कि घरेलू हिंसा की शिकार महिला को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत (डीआईआर) के माध्यम से कानूनी निःशुल्क सहायता प्रदान की जाती है। महिलाओं के साथ हुई किसी भी हिंसा संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर-181 उपलब्ध है, जिस पर शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है।
    
इस अवसर पर उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, डीपीओ (आई.सी.डी.एस) डॉ. रश्मि वर्मा, महिला संरक्षण पदाधिकारी अजमातून निशा एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।