#MNN@24X7 दरभंगा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिले के दस विधानसभा कि 07 डिस्पैस सेन्टर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इन सभी डिस्पैस केन्द्रों पर ई.वी.एम. की कमीशनिंग, कमीशन्ड ई.वी.एम. के भंडारण हेतु बज्रगृह निर्माण, ई.वी.एम., वी.वी. पैट एवं अन्य मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के डिस्पैच किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनता कोशी महाविद्यालय, बिरौल में डिस्पैस सेन्टर बनाया गया है।
इसके साथ ही 79-गौड़ाबौराम एवं 80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा में, 81-अलीनगर एवं 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मखाना अनुसंधान केन्द्र, दिल्ली मोड़, दरभंगा में, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन एवं परिसर में, 84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आई.टी.आई, रामनगर, बहादुरपुर, दरभंगा में, 86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए केन्द्रीय विद्यालय, वायु सेना स्थल, दरभंगा में तथा 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा के पुराने भवन एवं सम्पूर्ण परिसर में डिस्पैस सेन्टर बनाया गया है।
गौरतलब है कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिले के छः (06) विधानसभा क्षेत्र पड़ते है।
वहीं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिला के दो (02) विधानसभा तथा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा जिला के दो (02) विधानसभा क्षेत्र पड़ते है।