#MNN@24X7 समस्तीपुर, 22 दिसंबर, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी अह्वान के तहत शुक्रवार को इंडिया अलायंस के घटक दलों ने शहर में विरोध मार्च निकालकर सभा किया।

बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, महावीर पोद्दार, अमित कुमार, जीबछ पासवान, फूल बाबू सिंह, उपेंद्र राय, जयंत कुमार, अनील चौधरी, रामचंद्र पासवान, गंगा पासवान, सत्यनारायण महतो, अआदि के नेत्तृत्व में शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय से विरोध मार्च निकाला। मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचकर इंडिया अलायंस के घटक दलों जदयू, राजद, भाकपा, माकपा, कांग्रेस के जुलूस में शामिल हो गया। स्टेशन चौक से स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, गणेश चौक, मगरदहीघाट, औभरब्रीज होते हुए जुलूस स्टेडियम गोलंबर पहुंचकर सभा में बदल गया।

सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राजद के जिलाध्यक्ष रोमा भारती, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबु तमिम, भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार, भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा के मनोज गुप्ता ने की।

वक्ताओं ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 150 सांसदों को निलंबित कर बिना बहस का बिल पास करवाना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को विपक्ष विहीन संसद- प्रतिरोध विहीन सड़क एवं लोकतंत्र विहीन देश चाहती है। भाजपा के इस मंसूबे को इंडिया अलायंस कभी पूरा नहीं होने देगी। अलायंस के नेताओं ने सभी सांसदों का निलंबन वापस लेने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

मौके पर माकपा के रधुनाथ राय, सत्यनारायण महतो, भाकपा के शत्रुधन राय, राजद के फैजुर रहमान फैज, संजीव राय, जितेंद्र सिंह चंदेल, राकेश ठाकुर, राहुल राय, जदयू के शारीक रहमान लवली, अनश रिजवान, शकुंतला वर्मा, कांग्रेस के एखलाकुर रहमान सिद्दकी, परमानंद मिश्र, माले के प्रभात रंजन गुप्ता, उमेश महतो, खुर्शीद खैर, शोभा देवी, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।