#MNN@24X7 दरभंगा, 25 नवम्बर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा पत्र जारी करते हुए जिले के सभी लोग प्राधिकार को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दायर विस्तारित एवं लंबित मामलों में सार्थक कार्रवाई स-समय कराने के निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव, बिहार-सह-अध्यक्ष, शासी परिषद, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक 21 नवम्बर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें विभिन्न स्तरों पर विस्तारित लंबित मामलों के निराकरण एवं लोक प्राधिकार की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई।
      
गौरतलब है कि मुख्य सचिव, बिहार-सह-अध्यक्ष, शासी परिषद, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दायर मामलों में स-समय कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने एवं अनुपस्थित रहने वाले लोक प्राधिकारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई (प्रपत्र- क गठित करने की अनुशंसा) कर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार पटना को भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी लोक प्राधिकार दरभंगा जिला अपने स्तर पर विस्तारित/लंबित मामलों का स-समय निराकरण कर सुनवाई में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की स्थिति में संबंधित लोक प्राधिकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई (प्रपत्र- क) गठन की अनुशंसा बिहार प्रशासनिक मिशन सोसाइटी, बिहार पटना से की जाएगी।