#MNN@24X7 दरभंगा, 22 मई, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर सेवा सामग्री की आपूर्ति, विपत्रों के भुगतान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर सेवा/ सामग्री की आपूर्ति/विपत्रों के भुगतान के संबंध में फीडबैक लिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विपत्रों को सत्यापित करते हुए तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव,उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन,अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।