#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला युवा जनता दल यूनाइटेड के साथियों की एक बैठक युवा जदयू के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रमंडल प्रभारी जनाब अब्दुल कयूम अंसारी ने युवाओं को पार्टी के कार्यक्रमों में वेंचर करें हिस्सा लेने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुख्य मंत्री ने बिहार के युवाओं के लिए काफी काम किया है उच्च शिक्षा में पढ़ने के लिए चार लाख का क्रेडिट कार्ड एवं 2 साल तक ₹1000 का बेरोजगारी भत्ता परीक्षा देने के लिए आने जाने का इंतजाम किया है।

इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा संगठन पार्टी की रीड है और इस संगठन को मजबूत बनाकर हम जिला के दोनों लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को आसानी से जीत दिला सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं का संगठन पंचायत स्तर तक फैलाना चाहिए और उसका विस्तार करते हुए एक बुथ टेन युथ के सिद्धांत पर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए।साथ ही युवा जदयू के साथियों को सोशल मीडिया में सक्रिय रहकर भाजपा के दुष्प्रचार एवं अफवाह का डटकर मुकाबला करते हुए पार्टी और सरकार के उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना चाहिए।

युवा जदयू के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी मेरे बने हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। अगले 1 महीने के अंदर युवा जदयू के संगठन को इतना मजबूत खड़ा करना है कि जिले में केवल और केवल युवाओं के बीच युवा जदयू ही दिखाई पड़ेगा।

बैठक में मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों को मनोनयन पत्र विद्यापती नगर आशुतोष कुमार, उजियारपुर प्रमोद सहनी, दलसिंहसराय धर्मेंद्र दास, पुसा आशुतोष चौधरी, रोसड़ा शुभम भारद्वाज, सिंघिया जितेंद्र कुमार निराला, शिवाजी नगर माया शंकर कुमार, हसनपुर राजीव कुमार सिंह,बिथान श्रीकांत सिंह, ताजपुर अफताब आलम मुन्ना, विभुतिपुर क्रांति कुमार,दिया गया। कार्यक्रम संचालन जिला जद यू मीडिया प्रभारी अनस रिजवान ने किया।इस मौके पर धर्मदेव सिंह कुशवाहा,विद्याकर झा, रज़ा अहमद,मुकेश राय, आनंद वर्धन, सुभाष यादव, दीपक झा, टिंकू पटेल, सामंत कुमार,सुरेश यादव, ललित यादव,अनीश कुमार, प्रमोद कुमार, शिवम् कुमार,मों अयाज़,दीपक कुमार,अनुष राज, रितिक कुमार,अमर कुमार, सुधीर कुशवाहा,रितिश कुमार, कन्हैया महतो, रविंद्र ठाकुर, अजित साह , आदि उपस्थित रहे।