दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधित कई उपकरणों को पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा स्वक्षता कर्मियों एवं ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया। डरहार पंचायत के मुखिया पति संजीव चौधरी (पप्पू) की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री,मदन सहनी,पहुंचे अतिथियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग,चादर,माला पहनाकर किया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी,अलख निरंजन प्रसाद,पंचायत की मुखिया,पूजा देवी, प्रखंड के कर्मी सहित स्थानीय ग्रामीनो ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मदन सहनी ने कहा कि स्वच्छता हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है हमारा सरकार इस पर वृहद तरह से काम कर रही है। अब शहर की तरह गाँव मे भी कचरा प्रबंधन का काम शुरु किया गया है। और लगातार स्वच्छता के ऊपर ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता से बीमारियां कम होती है और समाज का विकास होता है इसी कार्यक्रम के तहत आज डरहार में स्वच्छता मिशन का आयोजन किया गया है जिसमें स्वच्छता कर्मी सहित पंचायत के सभी लोग उपस्थित रहे यह सबसे बड़ी बात है जो लोगों ने स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान दिया और इस तरह के कार्यक्रम में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

पंचायत के मुखिया पूजा देवी ने कहा कि हमारा पंचायत स्वक्ष बनना चाहिए जिसके लिए हम शुरू से ही लगातार काम कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य है कि हमारा डरहार पंचायत पूरे जिले में सबसे स्वच्छ पंचायत हो जिसके लिए जो भी उपकरण की जरूरत है और सरकार द्वारा जो भी उपकरण दिया गया।