#MNN@24X7 लौकही, बिहार: लौकही कचनारवा विद्यालय में बी डी ओ वीरेंद्र कुमार ने एक शिक्षण संवाद का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कन्या उत्तथान, पोषक योजना, आदि के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया।
इस अद्भुत संवाद में, अस्पताल लौकही की RBSK टीम ने भी उच्चतम जिम्मेदारी और समर्पण के साथ स्कूल में पहुंचकर बच्चों को विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया। डीपीएचओ पंकज कुमार ने अनेमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के दौरान स्कूल में नीली और गुलाबी गोलियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। ANM खुसबू कुमारी ने महिलाओं को महवारी के दौरान साफ-सफाई की महत्वपूर्णता पर चर्चा की, साथ ही सनेतरी पैड का भी महत्वपूर्ण संवाद किया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्कूल के सभी शिक्षक, लौकही अस्पताल की RBSK टीम, और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने इस संवाद को सफलता से संपन्न करने में अपना सक्रिय सहयोग दिया।
15 Jan 2024