#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 4 मई, चुनाव के दौरान “वन बुथ ट्वेंटी युथ” के फार्मूले को बुथ पर लागू करने का निर्णय शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड -26 में आयोजित भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक में बासुदेव राय, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह आदि ने भाग लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले इंडिया गठबंधन का घटक दल है और इस नाते उजियारपुर से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता एवं समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को सक्रिय समर्थन कर रही है।
माले नेता ने कहा कि भाकपा माले घर-घर चलो अभियान चलाते हुए गांव-टोला बैठक करने में लगी है। इस बार के चुनाव में भाकपा माले ने बुथ “जीतो- चुनाव जीतो” के केंद्रीय नारे के तहत चुनाव लड़ रही है। इसलिए भाकपा माले कामकाज के हरेक बुथ पर बूथ कमिटी बनाकर सुबह से शाम तक हरेक बूथ पर 20 युवक को तैनात करने का निर्णय लिया है।