#MNN@24X7 दरभंगा, आज सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 के तहत प्रदत्त बुजुर्गों के अधिकारो की पूर्ति हेतु वर्त्तमान सरकार के उदासीन रबैया से क्षुब्ध बरिष्ठजनों की एक बैठक प्रचण्ड और चिलचिलाती धूप के बावजूद निर्धारित समयानुसार डा0 हीरा लाल सहनी की अध्यक्षता में स्थानीय डे केअर सेंटर पूअर होम दरभंगा में प्रारम्भ हुई।
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वी0 एन0 चौधरी ने सभा में शामिल सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए बुजुर्गों के हितार्थ लम्बित मांगों की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 16-03-2023 को जंतर-मंतर नयी दिल्ली में आयोजित धरना-प्रदर्शनों के बाद सरकार से हुई असफल वार्ता के संबंध में सविस्तार चर्चा की।
तत्पश्चात उन्होंने कहा कि वर्त्तमान सरकार ने पूर्व सरकार के द्वारा देय रेेल रियायत को कोरोना के बहाने बन्द कर हम जैसे वृद्धजनों का घोर अपमानित किया है तथा हमारे अधिकारों का हनन भी किया है। फलस्वरूप हम अपनी लम्बित मांंगों की पूर्ती हेतु तब तक संधर्षरत रहेंंगे जब तक कि अन्य मांगों सहित रेेल रियायत को पुनः बहाल नहीं किया जाय। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इसका करतल ध्वनि से समर्थन किया।
तत्पश्चात वयोश्रेेष्ठ कमलेश झा ने अपने सम्बोधन मे कहा के बाद सभा पटल पर नेेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियेशन के तत्वावधान में राष्टीय महाधिवेशन 23 के द्वारा चयनित कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर हमारे पूर्व शाखा महासचिव सह पूर्व राष्ट्रीय उपाध्याय वी0एन0चौधरी को आसीन किये जाने से दरभंगा जिला गौरवान्वित है। फलस्वरूप दिनांक 18-06-2023,तदनुसार दिन रविवार समय अपराह्न चार बजे स्थानीय डे केयर सेंटर पुअर होम दरभंगा में वी0एन0चौधरी का अभिनन्दन करने प्रस्ताव रखा। जिसे बैठक में शामिल सदस्यों ने सहर्ष समर्थन किया।
सभा में राजेंद्र महतो, छोटे प्रसाद दास, किशोर ठाकुर, जीबछ सहनी, महेन्द्र झा, दिलीप कुमार, रामचन्द्र मंडल, अविनाश कुमार, विसो पासवान एवं अन्य उपस्थित हुए।
सभाध्यक्ष डा0हीरा लाल सहनी ने साहित्य लहजोॅ वरिष्ठों के प्रति वर्त्तमान सरकार की उदासीन रबैया एवं करनी वो कथनी की बखिया उधेर दी।
अन्त में रानीपुुर निवासी वरिष्ट सदस्य दिवंगत विश्वम्भर चौधरी और दिवंगत ललन झा की आकिस्मक निधन पर मृृत आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिवार के सदस्योंको धैर्य धारण की शक्ति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।