नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बाद अब देश के जाने-माने पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने अब दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
दिल्ली पुलिस से रजत शर्मा ने धमकी देने वाले की जांच कराने की मांग की है। धमकी मिलने के बाद बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए रजत शर्मा को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है।दिल्ली पुलिस जल्द फैसला ले सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले 2021 में भी वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।तब रजत शर्मा ने स्वयंभू भगवान को लेकर एक प्रोग्राम किया था। इस धमकी के बाद मामले में रजत शर्मा ने ग्रेटर कैलाश थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।अब एक साल बाद अब यह मामला आया है।जब रजत शर्मा को किसी अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इंडिया टीवी के एचआर डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।
अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। वहीं, उक्त मामले के संदर्भ में दिल्ली पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा का आकलन किया जा रहा है। अगर उनकी सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की गंभीरता या लापरवाही नजर आएगी, तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। लेकिन, यहां सवाल यह है कि आखिर कोई अज्ञात शख्स वरिष्ठ पत्रकार को क्यों जान से मारने की धमकी देगा? यह जांच का विषय है।