#MNN@24X7 दरभंगा, 06 अप्रैल, आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दृष्टिगत वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा /पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , दरभंगा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 एवं 2,पुलिस उपाधीक्षक – रक्षित एवम् पुलिस उपाधीक्षक – यातायात एवं थानाध्यक्ष सदर , मब्बी ,केवटी, यूनिवर्सिटी , नगर , यातायात के साथ बाजार समिति, मब्बी स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया।
जहां से चार विधानसभा का ईवीएम वितरण किया जाने वाला है। वहां पर मतदान कर्मियों के ब्रीफिंग ,वाहनों के पार्किंग एवं उनके गमनागमन के रास्ते आदि के बिंदु पर समीक्षा की गईI
इसके अतिरिक्त भविष्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम निर्धारित होता है तो उसके लिए राज मैदान का भी निरीक्षण किया गया जहां पर मंच के निर्माण गेंगवे का निर्माण, वी वी आई के प्रवेश द्वार , आम जनता का प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, हेलीपेड निर्माण, आपातकालीन रास्ता का चयनएवं वाहन पार्किंग के स्थल आदि के बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा राज मैदान के नजदीक स्थल चयन करने हेतु निर्देश दिया गयाI